सख्ती: पंचायत चुनाव में बटने जा रही शराब पकड़ी

पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैंl वोट हासिल करने के लिए प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 22 April 2021 10:50 PM
share Share

नरसेना l पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैंl वोट हासिल करने के लिए प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटने से भी परहेज नहीं कर रहे हैंlपुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में कुल 441 पव्वे देशी शराब बरामद की हैl

पंचायत चुनाव में शराब बांटने का सिलसिला जोरों पर है। नरसेना पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बांटी जा रही शराब के 441 पव्वे सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया हैl बृहस्पतिवार को पुलिस ने नरसेना गांव में पंचायत चुनाव के एक प्रत्याशी के समर्थन में वोटरों को लुभाने के लिए ले जाई जा रही 105 पव्वे देशी शराब के साथ बंटी व पिंटू पुत्र ओमप्रकाश को हिरासत में लिया हैl पुलिस ने जितेंद्र पुत्र पोपी निवासी सफीनगर से 86 पव्वे देसी शराब अजीत पुत्र धर्मपाल निवासी कपसाई से 86 पव्वे देशी शराब विनोद पुत्र विजेंद्र निवासी रसूलपुर थाना आहार से 72 पव्वे देशी शराब वीरेंद्र पुत्र जयपाल निवासी नगला मदारीपुर से 72 पव्वे देशी शराब बरामद की हैl थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव में शराब परोसने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीl

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें