कड़ी निगरानी में खुर्जा के पांच केंद्रों पर हुई पीसीएस परीक्षा
Bulandsehar News - खुर्जा के पांच कॉलेजों में पीसीएस परीक्षा की प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की कड़ी निगरानी में हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और गतिविधियों पर नजर रखी गई। कैमरों से निगरानी की...
खुर्जा। खुर्जा के पांच कॉलेजों में पीसीएस की परीक्षा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की कड़ी निगरानी में हुई। परीक्षा केंद्रों के आसपास प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी गई। खुर्जा के जेएएस इंटर कॉलेज, एसएमजेईसी इंटर कॉलेज, रिफा हे आम इंटर कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज और एनआरईसी डिग्री कॉलेज में पीसीएस की परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम कर दिए। केंद्रों पर कैमरे से निगरानी की गई। साथ ही केंद्रों के निकट होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की नजर है। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।