रिश्वत वसूलने के आरोपी दरोंगा और हैड कांस्टेबल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक ई-रिक्शा चालक से पैसे वसूलने के मामले में एसएसपी ने सख्त कार्रवाई की। आरोपी दरोगा और हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वायरल वीडियो के आधार पर मामले...

बुलंदशहर। ई-रिक्शा चालक को डरा-धमकाकर रुपये वसूलने के मामले में एसएसपी की सख्त कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी द्वारा जहां आरोपी दरोगा और हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया, वहीं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। इसके साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गौरतलब है कि रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में कालाआम चौक पर यातायात पुलिस के दरोगा ई-रिक्शा चालक से 450 रुपये की रिश्वत लेते नज़र आ रहा है। दरोगा के समीप ही एक हैड कांस्टेबल भी खड़ा है। ई-रिक्शा में सवार एक यात्री ने रिश्वतखोरी का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार और हैड कांस्टेबल विक्रम राठी को निलंबित कर दिया। एसएसपी के निर्देश पर पीड़ित ई-रिक्शा चालक को तलाश किया गया और देर शाम पीड़ित ई-रिक्शा चालक की तहरीर के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जबरन रुपये वसलूने का मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। एसएसपी ने मामले की जांच एएसपी को सौंपी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक गई है। बहरहाल, एसएसपी के सख्त रुख से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
वाहन चालकों से वसूली रोकने के लिए सीओ को दिए निर्देश
कालाआम चौक एवं अन्य स्थानों पर चेकिंग की आड़ में वाहन चालकों का जबरन चालान करना अथवा उन्हें चालान का भय दिखाकर रुपये वसूलने को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने बताया कि मामले में सीओ ट्रेफिक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एक ही स्थान पर जमे यातायात पुलिसकर्मियों और थाना-कोतवाली के पुलिसकर्मियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसको लेकर भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोट--
रिश्वतखोरी अथवा लोगों का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में एएसपी जांच कर रहे हैं। एएसपी की जांच के आधार पर गिरफ्तारी समेत अन्य विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
- दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।