Notification Icon

कुत्तों के लिए आरामगाह बना जिला अस्पताल, वीडियो वायरल

जिला अस्पताल की सफाई और सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि आवारा कुत्ते वार्ड और इमरजेंसी में आराम कर रहे हैं। एक कुत्ता बेड पर लेटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मरीजों ने स्टाफ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 12 Sep 2024 06:46 PM
share Share

जिला अस्पताल की सफाई और सेवाओं को लेकर अफसर भले ही दावे करते हों, लेकिन धरातलीय हकीकत यह है कि जिला अस्पताल आवारा कुत्तों की आराम गाह बन गया है। वार्ड से लेकर इमरजेंसी तक आवारा कुत्तों का बोलबाला है। गुरुवार को एक कुत्ता वार्ड में बेड पर आराम कर रहा था। तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया प्रसारित कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुत्ते के आराम करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ। मरीजों ने कुत्ते के आराम करते हुए के फोटो भी खींच लिए। कुत्ते के मरीजों के बेड पर आराम करने की शिकायत तीमारदार और मरीजों ने स्टाफ और डॉक्टरों से की। इसके बाद स्टाफ ने कुत्ते को भगाया तो कुत्ता उतरकर बेड के नीचे बैठ गया।

सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करेंगे। कुत्ता बेड पर क्यों लेटा। इसके बारे में सीएमएस से पता किया जाएगा। ड्यूटी पर रहते हए लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी से जवाब तलब किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें