लापरवाही पर दरोगा और कांस्टेबल लाइन हाजिर
Bulandsehar News - एसएसपी श्लोक कुमार ने अहमदगढ़ में महिला सुनीता की मौत के बाद लापरवाह दरोगा सौरभ कुमार और कांस्टेबल आशु कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। सुनीता का पति ओंकार सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं...
एसएसपी श्लोक कुमार ने अहमदगढ़ थाने में तैनात लापरवाह दरोगा सौरभ कुमार व कांस्टेबल आशु कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि 8 नवंबर को अहमदगढ़ निवासी महिला सुनीता पत्नी ओंकार सिंह सिंघाड़े तोड़ने के लिए पड़ोसी गांव पापड़ी के निकट गई थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका दबंगों से विवाद हो गया और मारपीट हो गई, जिसमें सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला का पति ओंकार सिंह घायल पत्नी सुनीता को लेकर अहमदगढ़ थाने गया था। जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने न तो पीड़ित की रिपोर्ट ही दर्ज की और न ही मेडिकल कराकर उपचार को भेजा। इसके बाद महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़िता के पति ने थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाया। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने प्रारंभिक जांच के बाद दरोगा तथा कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है और दो आरोपी महिलाओं को हिरासत में ले लिया। शिकारपुर सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के पति ओंकार की तहरीर के आधार पर मंजू, कीर्ति और चमन के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।