एसपी देहात ने किया थाने का निरीक्षण
Bulandsehar News - खुर्जा देहात थाना का एसपी रोहित मिश्र ने निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, अभिलेख, और थाने के अन्य सुविधाओं की जाँच की। महिला पुलिस कर्मियों को महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं का...
खुर्जा देहात थाना का एसपी देहात रोहित मिश्र ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, अभिलेख, बीट बुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस, शस्त्रागार, साफ-सफाई, मालखाना, मैस, आवासीय थाना परिसर, थाने में खड़े जब्त व सीज वाहनों, आदि को चेक किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को थाने पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रार्थना पत्रों के निराकरण, जांच कर कंप्यूटर में अपलोड करने के निर्देश दिए। थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी गई। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी मोहम्मद असलम को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव रखने, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी रखने व थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए। थाना परिसर में बने पुलिस कमरों को देखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।