सड़क हादसे में पुत्र की, सदमे में पिता की मौत
Bulandsehar News - क्षेत्र के छतारी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पुत्र की मौत पर विलाप कर रहे पिता की भी मौत हो गई। एक परिवार की दो लोगों की अंतिम क्रियाओं...
पहासू। संवाददाता
क्षेत्र के छतारी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पुत्र की मौत पर विलाप कर रहे पिता की भी मौत हो गई। एक परिवार की दो लोगों की अंतिम क्रियाओं को देख लोगों की आखों से आंसू निकलने लगे।
क्षेत्र के गांव पढ़ा निवासी बंटू (35) पुत्र विजय सिंह शुक्रवार सुबह पहासू-छतारी मार्ग पर सड़क पार कर रहा था,जंगल की तरफ से घर आ रहा था। इसी दौरानछतारी की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना से गांव में मातम पसर गया। पुत्र की मौत का विलाप कर रहे पिता विजय सिंह(78) की सदमें में मौत हो गई। दोनों के शवों की अंतिम क्रिया की गई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।