Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSix Arrested for Robbing Passengers in Dubai Cash Jewelry and Weapons Seized

लिफ्ट देकर यात्रियों से लूट करने वाले छह शातिर गिरफ्तार

Bulandsehar News - डिबाई पुलिस ने लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों से 1.30 लाख रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और हथियार बरामद किए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 28 Nov 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

डिबाई पुलिस ने लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। बदमाशों पर कई-कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। आरोपियों के पास से 1.30 लाख रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त दो वाहन, तमंचे-कारतूस व चाकू आदि सामान बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया कि बुधवार रात डिबाई पुलिस और स्वाट टीम देहात ने सूचना के आधार पर हीरापुर जाने वाले रास्ते पर पौधशाला के पास से महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से 1.30 लाख रुपये की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, तीन तमंचे, कारतूस, दो चाकू एवं घटनाओं में प्रयुक्त दो गाड़ी आदि सामान बरामद हुआ। आरोपियों द्वारा गाड़ी में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट, चोरी, ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।

मेरठ, अलीगढ़, संभल और सिकंदराबाद के निवासी हैं बदमाश

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र निवासी गांव जमालपुर राबिया मस्जिद थाना क्वारसी (अलीगढ़), सौदान सिंह निवासी गांव जमालपुर राबिया मस्जिद थाना क्वारसी (अलीगढ़), मोहित निवासी बहजोई (संभल), सनी निवासी गांव गेसूपुर (सिकंदराबाद), नीरज निवासी बड़ा बझेड़ा थाना गुलावठी और सोनिया निवासी खरखौदा (मेरठ) के रूप में हुई। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर हैं, जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहनों का इंतजार करते सवारियों को बैठाकर लूटपाट, सामान चोरी एवं ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इसके बाद पीड़ितों को सुनसान जगहों पर छोड़कर भाग जाते थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है।

कई घटनाओं का किया खुलासा

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 20 नवंबर को डिबाई में कुछ लोगों को गाड़ी में बैठाकर उनका सामान चुराने, 21 नवंबर को स्याना क्षेत्र में एक महिला को गाड़ी में बैठाकर पायजेब एवं रुपये चुराने, 24 नवंबर को स्याना में ही एक व्यक्ति को हनुमान मंदिर के दर्शन कराने का झांसा देकर अंगूठी एवं रुपये ठगने, 2 अक्तूबर को डिबाई क्षेत्र में एक व्यक्ति से मारपीट कर लूटपाट करने की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है।

आरोपियों पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पुलिस की जांच में पकड़े गए आरोपी सुरेंद्र पर जिला बदायूं, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, शिकोहाबाद, हाथरस, बुलंदशहर आदि स्थानों के विभिन्न थानों में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी मोहित पर बदायूं, बुलंदशहर आदि के विभिन्न थानों में सात मामले, आरोपी सौदान सिंह पर बदायूं एवं बुलंदशहर के विभिन्न थानों में आठ मामले, आरोपी सनी एवं नीरज के खिलाफ बुलंदशहर के थानों में दो-दो आपराधिक मामले और आरोपी सोनिया के खिलाफ बुलंदशहर के अलग-अलग थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें