जटिया अस्पताल में चिकित्सकों के 10 पद रिक्त, मरीज परेशान
Bulandsehar News - जटिया अस्पताल में दस चिकित्सकों के पद रिक्त, मरीज परेशानजटिया अस्पताल में दस चिकित्सकों के पद रिक्त, मरीज परेशानजटिया अस्पताल में दस चिकित्सकों के पद
खुर्जा के जटिया अस्पताल में चिकित्सकों के दस पद रिक्त पड़े हैं। जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है खुर्जा के जटिया अस्पताल में चिकित्सकों के 19 पद हैं। जिनमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, नाक-कान गला सर्जन, ईएमओ, एनसथेटिस्ट, नेत्र सर्जन, दंत सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट सहित अन्य पद हैं। जिसमें से बाल रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, पैथोलॉजिस्ट, चेस्ट फिजिशियन, नेत्र सर्जन और रेडियोलॉजिस्ट के पद रिक्त पड़े हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से कई बार अधिकारियों को अवगत कराते हुए दस रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की गई। इसके बाद भी अभी तक रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी है। जिसके चलते अस्पताल में आने वाले कई मरीजों को मायूस होकर वापस जाना पड़ता है। आलम यह है कि अस्पताल में चिकित्सकों के कमी के चलते उपचार से वंचित रह रहे मरीजों को निजी चिकित्सकों के पास पहुंचकर चिकित्सकीय परामर्श लेने पड़ते हैं।
कोट:-
रिक्त पदों के संबंध में आला अधिकारियों को लगातार अवगत कराया जा रहा है। अभी तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है।
-डॉ अनिल, सीएमएस, जटिया अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।