Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsShopkeeper Arrested for Rape of 7th Grade Student in Anupshahr

स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को दुकान में खींचकर दुष्कर्म

Bulandsehar News - अनूपशहर में कक्षा 7 की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। दुकानदार ने छात्रा को दुकान में खींचकर दुष्कर्म किया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तारी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 18 Feb 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को दुकान में खींचकर दुष्कर्म

घर से स्कूल जा रही कक्षा 7वीं की छात्रा को दुकान में खींचकर दुकानदार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों सहित थाने पहुंचे लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने पीड़िता के चाचा की तहरीर पर आरोपी तथा उसकी मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अनूपशहर नगर के एक मोहल्ले निवासी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 12 वर्षीय भतीजी कक्षा 7 की छात्रा है। मंगलवार सुबह वह घर से स्कूल जा रही थी। स्कूल के निकट दुकानदार दानिश पुत्र अब्दुल क्यूम निवासी खुशलगढ़ रोड अनूपशहर छात्रा को दुकान में खींचकर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर स्कूल प्रबंधक व अन्य लोगों ने दुकान में घुसकर छात्रा को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। आरोपी दानिश और उसकी मां रुकसाना पत्नी अब्दुल क्यूम ने लोगों को धमकी दी आज तो तुमने इसे बचा लिया, आगे इसे हम उठाकर ले जाएंगे। धमकी देकर दोनों आरोपी मौके से भाग गए। स्कूल प्रबंधक द्वारा घटना कि जानकारी पुलिस तथा पीड़िता के परिजनों को दी। परिजनों के साथ दर्जनों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आश्वासन देते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया।

हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने किया हंगामा

अनूपशहर। दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में कोतवाली पहुचे हिंदूवादी संगठन और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने हंगामा करते हुए तहसील रोड पर जाम लगाकर आरोपी को फांसी देने की मांग की। कोतवाली प्रभारी विशंभर दयाल गंगवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को समझा बूझकर शांत किया।

छात्रा के पिता नहीं, चाचा ही कर रहे परवरिश

पीड़ित छात्रा के चाचा ने बताया कि बचपन में ही छात्रा के पिता का निधन हो गया था। उसकी परवरिश उसके घर पर ही हुई है। मंगलवार सुबह छात्रा घर से स्कूल पढ़ने गई थी। स्कूल प्रबंधन ने फोन पर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद से छात्रा भयभीत और डरी हुई है।

कोट---

छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म के आरोपी तथा उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो धारा में जेल भेजा जा रहा है। आरोपी की मां को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पीड़ित छात्रा को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेज दिया है।

-रोहित मिश्रा, एसपी देहात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें