Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsShock in Bulandshahr Bodies of Young Man and Woman Found Hanging from Tree Protests Erupt

बुलंदशहर : शव रखकर जाम लगाने, पुलिस से धक्कामुक्की पर 50 से ज्यादा पर केस

Bulandsehar News - बुलंदशहर के गांव लड़ूकी हसनपुर में एक युवक और विवाहिता के शव पेड़ से लटके मिले। पोस्टमार्टम के बाद गांव में युवक के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने जाम लगाया और पुलिस से धक्कामुक्की की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 16 April 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : शव रखकर जाम लगाने, पुलिस से धक्कामुक्की पर 50 से ज्यादा पर केस

बुलंदशहर। ककोड़ कोतवाली के गांव लड़ूकी हसनपुर में पेड़ से फांसी पर युवक व विवाहिता के शव लटके मिलने से हड़कंप मच गया था। पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे युवक के शव को रजवाहे की सड़क पर रखकर जाम लगाने व पुलिस से धक्कामुक्की करने पर 50-60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हसनपुर लड़ूकी निवासी सोहन सिंह के पुत्र मनीष और नट नंगला माजरा हसनपुर लड़ूकी निवासी बच्चू सिंह की पत्नी सपना के शव मंगलवार सुबह बिगहपुर बीछठ मोड़ पर पेड़ से फांसी पर लटके मिले। शाम को गांव पहुंचे मनीष के शव को रजवाहे की सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस से धक्कामुक्की की। मौके पर पहुंची सीओ पूर्णिमा सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जैसे-तैसे जाम खुलवाया। मौके पर सिकंदराबाद व चोला पुलिस को बुलाना पड़ा। उधर, मनीष के पिता सोहन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सपना के पति बच्चू सिंह, उसके भाई अजीत सिंह, गांव निवासी विशन, सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देर रात मनीष व सपना के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के कारण पुलिस बल तैनात कर दिया है। कोतवाली प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही 50 से 60 लोगों के खिलाफ शव रखकर जाम लगाने और पुलिस से धक्कमुक्की करने पर केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें