जहांगीराबाद में मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ
Bulandsehar News - जहांगीराबाद में मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभजहांगीराबाद में मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभजहांगीराबाद में मंडल स्तरीय
जहांगीराबाद स्थित शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह और प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शंख ध्वनि के साथ किया। विद्यालय में ज्योत्साचार्य कपिल कुमार शर्मा ने अतिथियों को वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में जनपद बुलंदशहर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ एवं गौतम बुध नगर की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर 14 बालक वर्ग में 18 किलोग्राम भार वर्ग में यश कुमार बुलंदशहर, 23 किलो भार वर्ग में आदित्य, 25 किलो भार में देव, 27 में निकल, 29 में मोहम्मद शाद और 35 किलो ग्राम भार में नाजिम हापुड़, 32 किलो ग्राम भार में रितेश, 38 में आदर्श गौतम बुधनगर, 41 किलो ग्राम भार वर्ग में अजय बुलंदशहर और निखिल मेरठ प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मपुर भगवती प्रसाद राजपूत, रवि प्रकाश शर्मा राजपाल सिंह अजय कुमार चौहान रचना कुमार, जितेंद्र ने प्रतियोगिता में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।