शिविर में एनसीसी कैडेट्स को दिया शस्त्र प्रशिक्षण
Bulandsehar News - जहांगीराबाद के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में 41वीं यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। सूबेदार मेजर कमलेश कुमार ने एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण दिया। प्रधानाचार्य सीपी...
जहांगीराबाद के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में 41वीं यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में शुक्रवार को शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सूबेदार मेजर कमलेश कुमार के साथ आए पीआई स्टाफ के द्वारा एनसीसी कैडेट को शस्त्र प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने बताया कि किसी भी जवान को अपने अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए भली भांति शस्त्र प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। सूबेदार मेजर कमलेश कुमार ने कहा प्रत्येक कैडेट को शास्त्र प्रशिक्षण लेकर अपने देश की रक्षा के लिए सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस के लिए तैयार रहना होगा। हवलदार राजेंद्र सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह ने भी प्रशिक्षण में पूरा भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।