हरिद्वार से कांवड़ लेने को शिवभक्त होने लगे रवाना
Bulandsehar News - महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार को रवाना हो रहे हैं। नगर के बस अड्डों पर शिवभक्तों की भीड़ है। बाजारों में शिवभक्तों की ड्रेस पहुंच गई और शिव भक्त ड्रेस को पहनकर जल लेने के लिए निकल रहे हैं। भगवान शिव के भक्तों से क्षेत्र का वातावरण भी पूरी तरह से भक्तिमय हो रहा है। जगह-जगह भंडारे लगाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। भगवान शिव की आस्था का पर्व महाशिवरात्रि 21 को मनाया जाएगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त हरिद्वार को रवाना होने लगे हैं। महाशिवरात्रि में ज्यादा दिन का समय नहीं है तो अब शिव भक्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से शिव भक्त बस व रेल के माध्यम से हरिद्वार के लिए निकल रहे हैं। ऐसे में बाजारों में सजी भगवान शिव की ड्रेस शिव भक्तों को काफी लुभा रही है। शिव भक्त ड्रेस को पहनकर निकल रहे हैं। बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र का वातारण पूरी तरह से भक्तिमय हो रहा है। नगर के रोडवेज बस स्टैंड, अनूपशहर अड्डा, रेलवे स्टेशन व भूड़ चौराहा पर दिन में हरिद्वार की बस पकड़ने के लिए शिव भक्तों की भीड़ है। नगर के से सीधे हरिद्वार के लिए कई गाड़ियां हैं तो उनमें शिव भक्त सवार होकर अपने गंत्वय की तरफ जा रहे हैं। वहीं, शिव भक्तों की सेवा के लिए नगर के मेरठ रोड, अनूपशहर रोड व गढ़-स्याना रोड पर जगह-जगह भंडारे लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन भी शिव भक्तों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। जिन शिवालयों में जलाभिषेक होगा वहां पर अफसरों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।