Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsShiv Bhakts Depart for Haridwar to Collect Ganga Water Amidst Festive Atmosphere

बम-बम भोले के जयघोष के साथ गंगाजल लेने रवाना हो रहे कांवड़िये

Bulandsehar News - बुलंदशहर से शिवभक्त हरिद्वार की ओर गंगा जल लेने के लिए निकल पड़े हैं। महाशिवरात्रि के नजदीक आते ही शिवभक्तों की संख्या बढ़ रही है। जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और शिव भक्तों के लिए विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
बम-बम भोले के जयघोष के साथ गंगाजल लेने रवाना हो रहे कांवड़िये

बुलंदशहर। हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए जिले से शिवभक्तों की भीड़ रवाना हो रही है। बम -बम भोले के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। शिवभक्त जल लेकर आने भी शुरू हो गए हैं, नगर के हाईवों पर शिवभक्तों की सेवा के लिए शिविर लगाए गए हैं। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हरिद्वार जाने के लिए भी परिवहन विभाग ने शिवभक्तों की बेहतर सुविधा दे रखी है। 27 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शिवभक्त भोले का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और अब शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार को जा रहे हैं, तो उधर से आने भी लगे हैं। जिले से काफी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने के लिए जा रहे हैं। हरिद्वार से जल लेकर शिवभक्त भजनों के साथ नांचते हुए शिवालयों की तरफ बढ़ रहे हैं। कांवड़ मेले में भगवान भोलेनाथ की झांकियां सभी का मनमोह रही हैं। शहर हो या देहात, सभी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं, पुरुष और बच्चे शाम होते ही कांवड़ मार्ग पर सड़क किनारे बैठकर मनमोहक झांकियां देखने आ रहे हैं। जैसे-जैसे महाशिवरात्रि नजदीक आ रही है कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। नगर के भूड़ चौराहा से शिवभक्त हरिद्वार के लिए बसों में बैठकर रवाना हो रहे हैं, तो दूसरी शिवभक्तों का रैला आ रहा है। एक अलग उत्साह भक्तों में देखने के लिए मिल रहा है। अनूपशहर, अहार, खुर्जा, बुलंदशहर के गंगेरूआ सिद्धपीठ महालिंगेश्वर सहित देहात क्षेत्रों में भगवान शिव का जलाभिषेक होगा तो सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बढ़ा दी गई है। जिले के बाजार भी पूरी तरह से भोले की ड्रेस में रंगे हुए हैं। नगर के अलीगढ़ हाईवे, मेरठ-बुलंदशहर हाईवे, स्याना गढ़ स्टेट हाईवे व अन्य मार्गों से होते शिवभक्त शिवालयों की तरफ आते हुए दिख रहे हैं। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है।

------

भजनों पर शिवभक्त कर रहे नृत्य

शिवभक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारे लगाए जा रहे हैं तो इसमें आने वाले शिवभक्त भजनों पर नृत्य कर रहे हैं। शिविरों में शिवभक्तों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं हैं, चिकित्सकों से लेकर अन्य सभी खान-पान की वस्तुए श्रद्धालुओं को दी जा रही हैं। भगवान शिव के भजनों पर शिवभक्त व श्रद्धालु नृत्य कर रहे हैं। जिले में करीब 100 से अधिक स्थानों पर शिविर लगे हुए हैं तो इनमें शिवभक्तों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

------

पुलिस प्रशासन की सुरक्षा चाक-चौबंद

कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मजबूत है। रूट डार्यवजन भी हो चुका है, तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। नगर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल लगा हुआ है। शिवालयों के आस-पास भी पुलिस व्यवस्था संभाले हुए हैं। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के लिए लगे शिविरों में भी पुलिस तैनात है। भारी वाहनों की एंट्री शहर में पूरी तरह से बंद है। जिला प्रशासन ने शिवालयों पर विशेष इंतजाम किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें