पालिका बोर्ड बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास
शिकारपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में चेयरपर्सन राजबाला देवी की अध्यक्षता में सभी सात प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण, और नगर...
शिकारपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय में बोर्ड की बैठक में सभी सातों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। बैठक में अधिकांश सभासद मौजूद रहे। मंगलवार को चेयरपर्सन राजबाला देवी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना का प्रस्ताव पास हुआ। कार्यालय नगर पालिका शिकारपुर के भवन एवं अधिशासी अधिकारी के आवास निर्माण से संबंधित प्राप्त निविदाओं के बारे में बोर्ड को अवगत कराए जाने पर सभासदों ने सही कदम बताया। मोहल्ला नौगंज स्थित अंबेडकर पार्क का सौंदर्यी करण कराने के प्रस्ताव के पास होने के साथ कार्यालय नगर पालिका के सहारे नाला निर्माण संबंधित प्राप्त निविदाओं की जानकारी दी गई। बैठक में 20 जुलाई 2024 से 23 अगस्त 2024 तक स्वीकृतियां/ कुटेशन/ आमंत्रित निविदाएं और 20 जुलाई 2024 से 23 अगस्त 2024 तक का आय और व्यय, जलकल कंपाउंड में रखे स्क्रैप (कबाड़ा) की सूची अनुसार नीलाम किए जाने सहित सभी सात प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक में ईओ नीतू सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रभात शर्मा और अधिकांश सभासद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।