पालिका बोर्ड बैठक में आठ प्रस्ताव पास
Bulandsehar News - शिकारपुर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष राजबाला सैनी की अध्यक्षता में आठ प्रस्ताव पास किए गए। इनमें 2017 से 2025 तक गृहकर पर विचार, गौशाला में गोबर खाद की बिक्री की दर, जलापूर्ति में रुकावट...
शिकारपुर नगर पालिका में सोमवार को पालिकाध्यक्ष राजबाला सैनी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इसमें आठ प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2017 से 2025 तक निर्धारित किए गए गृहकर पर विचार किया। पालिका की अस्थाई गौशाला में एकत्रित गोबर खाद को विक्रय किए जाने की दर निर्धारित किए जाने पर विचार, नगर के जिन स्थानों पर नगर पालिका की जलापूर्ति बाधित है वहां के जल संयोजन धारकों को छूट देने पर पुनः विचार, पुलिस विभाग द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि मोहल्ला मुफ्तीवाड़ा व लाल दरवाजा में सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त स्थान का चयन कर एक कक्ष का निर्माण कराए जाने पर विचार सहित कुल आठ प्रस्ताव पास किए गए। बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष राजबाला सैनी, अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रभात शर्मा, सभासदगणआदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।