कबड्डी, वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता मेरठ प्रांत ने जीती चैंपियन ट्रॉफी
Bulandsehar News - शिकारपुर में सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चार दिवसीय 36वीं कबड्डी एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। उत्तराखंड, मेरठ, और ब्रज प्रांतों की टीमों ने भाग लिया। विद्यालय की अंडर-19 और...
शिकारपुर। शिकारपुर स्थित सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रही चार दिवसीय 36 वीं कबड्डी एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन प्रांत उत्तराखंड, मेरठ, ब्रज प्रांत ने प्रतिभाग किया। सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिकारपुर की कबड्डी एवं वेटलिफ्टिंग में छात्रों की अंडर-19 कबड्डी टीम एवं छात्राओं की अंडर-17 दोनों टीमों ने कबड्डी एवं वेटलिफ्टिंग में अपना परचम लहराते हुए दोनों चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा कर किया l समापन पर सभी विजयी टीमों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष विजेंद्र दत्त शर्मा, प्रबंधक अनिल कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार मित्तल, मुख्य अतिथि विद्या भारती के जितेंद्र कुमार तेवतिया,रविंद्र मोहन शर्मा,पंकज कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, प्रधानाचार्या दिशा शर्मा, प्रधानाचार्या प्रीति सिंह के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में मैच प्रभारी रागिनी चौधरी, उनके सहयोगी आशीष नागोरी, वरुण कुमार जहांगीराबाद मेरठ प्रांत, सुमन आगरा सुप्रिया काशीपुर, पूर्णिमा मेरठ, रेनू हापुर, एवं सत्येंद्र कुमार तोमर, मेरठ प्रांत, अशोक कुमार चौहान मेरठ प्रांत, धर्मेंद्र ,मनोज कुमार ब्रज प्रांत ,नरेंद्र कुमार उत्तरकाशी , जगबीर सिंह ब्रज प्रांत मेरठ प्रांत से तरुण कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, अमरेश कुमार सुधांशु सिंह, अशोक चौहान, आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।