Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरShashwat Bansal Wins Gold Medal at World Powerlifting Championship in Russia

शाश्वत ने रूस में पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

जहांगीराबाद के शाश्वत बंसल ने रूस में आयोजित विश्व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 660 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उनके पिता अमित बंसल ने बताया कि शाश्वत ने तीन श्रेणियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 17 Nov 2024 08:50 PM
share Share

बुलंदशहर। जहांगीराबाद निवासी शाश्वत बंसल ने रूस में आयोजित विश्व स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। उनकी कामयाबी से जहांगीराबाद में परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शाश्वत बंसल के पिता अमित बंसल जहांगीराबाद में गारमेंट्स का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र शाश्वत बंसल रूस के मास्को सिटी में डब्ल्यूआरपीएफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए जूनियर उम्र 20- 23, अंडर 110 किलोग्राम भार वर्ग में ओवर ऑल 660 किलोग्राम भार उठाकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। ये भार उन्होंने तीन ग्रुप बेंच प्रेस में 142.5 किलोग्राम, स्कॉट में 237.5 और डेडलिफ्ट में 280 किलोग्राम उठाया है। इस प्रतियोगिता में विश्व भर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। शाश्वत ने सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए जीत का परचम लहराया है और देश के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है। सफलता के लिए शाश्वत को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया है। वही नगर में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें