Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSevere Traffic Jam in Bulandshahr Due to Encroachment and Police Inactivity

जहांगीराबाद के चौराहों पर लगा जाम, लोग हो रहे परेशान

Bulandsehar News - फोटो---158जहांगीराबाद के चौराहों पर लगा लोग हो रहे परेशानजहांगीराबाद के चौराहों पर लगा लोग हो रहे परेशानजहांगीराबाद के चौराहों पर लगा लोग हो रहे परेशा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 30 April 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
जहांगीराबाद के चौराहों पर लगा जाम, लोग हो रहे परेशान

बुलंदशहर। जहांगीराबाद में सड़क किनारे अतिक्रमण और पुलिस की सुस्ती के चलते आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को नगर के नेहरू तिराहे पर भीषण जाम लग गया। जिसमें काफी देर तक सैकड़ो वाहन फंसे रहे। गर्मी में जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर के अनूपशहर अड्डे स्थित नेहरू तिराहे से लेकर अनाज मंडी तक सड़क किनारे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सड़क के किनारे ट्रक भी खड़े किए जा रहे है। स्थानीय निवासी शिवकुमार गर्ग, प्रवीण, मोहित गर्ग, आशीष का कहना है कि तिराहे पर तैनात पुलिस पिकेट की सुस्ती के चलते अहार बाईपास और नेहरू तिराहे आए दिन जाम लग जाता है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को नेहरू तिराहे पर कई बार जाम की स्थिति बन गई। सैकड़ो वहां काफी देर तक जाम में फंसे रहे। हालांकि थोड़ी देर बाद एक पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवा दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह का कहना है कि पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है। जाम नहीं लगने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें