Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSevere Motorcycle Collision in Pahasu Leaves Three Injured

दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल, रेफर

Bulandsehar News - पहासू थाना क्षेत्र में दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार की शाम सुरजावली के पास हुई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 8 Dec 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

पहासू। पहासू थाना क्षेत्र में देर रात दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं। शनिवार की देर शाम पहासू क्षेत्र के गांव सुरजावली के समीप दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पहासू थाना पुलिस ने घायलों को पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत को देखते घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गांव सुरजवली निवासी देवेंद्र आने दोस्त के साथ बाइक पर पहासू से गांव लौट रहा था। पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे सामने से आ रही बाइक से टक्कर के बाद तीन बाइक सवार सड़क पर गिर कर घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने तीनों घायलों को पहासू के अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनो घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें