Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरSeven-Year Wait Ends UP Gram Secretaries Recruitment Results in Double Lottery for Selected Candidates

सिपाही, शिक्षक की नौकरी से मोहभंग, अब बने ग्राम सचिव

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2018 में ग्राम सचिवों की भर्ती का परिणाम जारी किया है। 33 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जो पहले से अन्य सरकारी सेवाओं में कार्यरत थे। अब उन्होंने गांवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 24 Oct 2024 11:01 PM
share Share

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2018 में निकाली गई ग्राम सचिवों की भर्ती का परिणाम सात बरस बाद आया तो इसमें चयनति अभ्यर्थियों के हाथ डबल लॉटरी लगी है। मौजूदा समय में दूसरे सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। कोई बिहार में शिक्षक, कोई लेखपाल, कोई यूपी व दिल्ली पुलिस में सिपाही और कोई रेलवे में तैनात हैं। अभ्यर्थियों का इन सेवाओं से मोहभंग हो चुका है और इन्होंने पहली सेवाओं से इस्तीफा देते हुए गांवों में सचिव बनना पसंद किया है। गुरुवार को विकास भवन में 33 अभ्यर्थियों को जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। जिले के 16 ब्लॉक में ग्राम सचिवों के 154 पद स्वीकृत हैं और इसके सापेक्ष 56 सचिव कार्यरत हैं। वर्ष 2018 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम सचिवों की भर्ती निकाली थी। उसी दौरान इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने दूसरी भर्तियों में प्रतिभाग किया और इनका चयन हो गया। अब आयोग ने ग्राम सचिव भर्ती का परिणाम जारी किया तो इसमें भी उनका नंबर आ गया है। आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों को सूचित कर इन्हें जिले आवंटित कर दिए हैं। बुलंदशहर में 39 अभ्यर्थियों को आयोग ने भेजा है। गुरुवार को 33 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिए गए हैं। बताया गया कि जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है इनमें करीब 12 दिल्ली और यूपी पुलिस में हैं, एक महिला अभ्यर्थी बिहार में शिक्षिका है, तीन रेलवे में नौकरी करते हैं, पांच लेखपाल हैं और कुछ अन्य सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें कुछ चयनित अभ्यर्थी बुलंदशहर तो कुछ दूसरे जिलों से आए हैं। नियुक्त पत्र लेकर ग्राम सचिवों ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर अपनी सेवाएं देनी चाहते हैं, पहले जो नौकरी थी वह काफी दूर थी परिवार को लेकर काफी दिक्क्त थी अब उन्हें गृह जनपद के आस-पास में नौकरी मिल गई है, इसका वह पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।

युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार गंभीर: डा.अंतुल तेवितया

बुलंदशहर। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित होकर ग्राम सचिव के पद आए अभ्यर्थियों को गुरुवार को विकास भवन में पंचायत राज विभाग द्वारा नियुक्त पत्र दिए गए। लखनऊ में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव भी सचिवों को दिखाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरी मिल रही हैं। सीडीओ कुलदीप मीना ने कहा कि गांवों में किस तरह सचिवों के कार्य होते हैं इसके लिए वह मौजूदा सचिवों से अनुभव लेकर कार्य करें। इसके लिए उन्हें काफी सीखना होगा। डीपीआरओ डा. प्रीतम सिंह ने बताया कि जिले को 39 अभ्यर्थी आवंटित हुए हैं, इनमें से 33 को नियुक्ति पत्र दे दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें