Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsServer Issues Disrupt Scholarship Application Process for Students

दूसरे दिन भी छात्रवृत्ति का पोर्टल नहीं चलने से दिक्कत

Bulandsehar News - छात्रवृत्ति पोर्टल के सर्वर में समस्या के कारण विद्यार्थियों को आवेदन में संशोधन करने में परेशानी हो रही है। शुक्रवार को आवेदन की अंतिम तिथि थी, और सर्वर की खराबी के चलते छात्र-छात्राएं जनसेवा केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 15 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी छात्रवृत्ति का पोर्टल नहीं चलने से दिक्कत

छात्रवृत्ति पोर्टल का सर्वर नहीं चलने से शुक्रवार को भी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन में संशोधन करने के लिए परेशानियों का सामना करना पडा। शुक्रवार को ही छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि थी। ऐसे में त्रुटि संशोधन के लिए छात्र-छात्राएं जनसेवा केंद्र, स्कूल व संबंधित विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर दिखे। शासन की ओर से छात्रवृत्ति आवेदन में त्रुटि संशोधन छात्रवृत्ति पोर्टल शुरू किया गया है। छात्रवृत्ति पोर्टल खुलने के बाद सर्वर की समस्या लगातार बनी रही। विद्यार्थियों को आवेदन में त्रुटि संशोधन व अभिभावकों का आय प्रमाणपत्र भी दर्ज करना है। ऐसे में सर्वर नहीं चलने के कारण जनसेवा केंद्र संचालक भी संशोधन करने में हाथ खड़े कर दिए हैं। काफी प्रयास के बावजूद खराब सर्वर के कारण छात्र छात्राएं आवेदन संशोधन नहीं कर सके हैं।

जन सुविधा केंद्र संचालक शैलेंद्र शुक्ल, बृजेश कुमार मिश्र, सतीश कुमार, शान मोहम्मद आदि ने बताया कि सोमवार को भी सर्वर नहीं चलने से आवेदन में संशोधन नहीं हो सका। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह ने बताया कि पोर्टल में तकनीकी समस्या के चलते यह समस्या आई है। उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें