कालीदास भारत के कवि : प्रो. स्वप्ना उप्रेती
नगर के जेएस पीजी कॉलेज में संस्कृत विभाग द्वारा महाकवि कालीदास पर सेमीनार आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. स्वप्ना उप्रेती ने कहा कि कालीदास भारत के कवि हैं। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में...
नगर के जेएस पीजी कॉलेज में संस्कृत विभाग द्वारा महाकवि कालीदास पर सेमीनार का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. स्वप्ना उप्रेती व भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. गजनफर उल्लाह ने मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जलित करके किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संगीता आर्य, सह संयोजक डॉ. अंजलि सिंह रही। संचालन डॉ. नवीन कुमार ने किया। प्राचार्य प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती ने कहा कि कालीदास संस्कृत के नहीं वरन भारत के कवि है। उनकी रचनाएं भारतीय परंपरा को पोषित करती हैं। प्रो. गजनफरउल्लाह ने भी महा कवि कालीदास पर अपने विचार प्रकट किए। छात्र-छात्राओं ने श्लोक, सुक्तियों पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें बीए की रश्मि ने प्रथम, शीनू ने द्वितीय, शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार यादव, डॉ प्रदीप गोयल, डॉ मयंक सक्सेना, डॉ फरजाना, डॉ विनय कुमार, मो. मुनीम समेत समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।