कार्य में लापरवाही पर 17 बीएलओ का वेतन रोका
Bulandsehar News - विधानसभा क्षेत्र डिबाई में 20 अगस्त से वोटर लिस्ट का सर्वे कार्य चल रहा है। एसडीएम कमलेश गोयल ने 17 बीएलओ द्वारा सर्वे कार्य शुरू न करने पर नाराजगी जताते हुए उनका वेतन रोक दिया और संबंधित अधिकारियों...
विधानसभा क्षेत्र डिबाई में 20 अगस्त से वोटर लिस्ट का घर-घर जाकर 370 बीएलओ सर्वे कार्य में जुटे हैं। बुधवार को एसडीएम कमलेश गोयल ने बीएलओ के सर्वे कार्य की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में 17 बीएलओ द्वारा सर्वे कार्य शुरू न किए जाने पर नाराजगी जताई। एसडीएम ने सर्वे कार्य में लापरवाही पाए जाने पर 17 बीएलओ का वेतन रोक दिया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया। इस कार्रवाई से बीएलओ में खलबली मच गई। एसडीएम कमलेश गोयल ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान 17 बीएलओ द्वारा वोटर लिस्ट सर्वे कार्य शुरू न किए जाने पर उनका वेतन रोका गया है। संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।