कक्षा आठ तक के स्कूलों में 31 तक अवकाश घोषित
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में एक बार फिर स्कूलों में अवकाश घोषित करा दिया है। शासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया...
बुलंदशहर। संवाददाता
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में एक बार फिर स्कूलों में अवकाश घोषित करा दिया है। शासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। बीएसए ने स्कूलों में अवकाश को लेकर सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूल खुले मिलने पर बीएसए ने मान्यता निरस्त की चेतावनी दी है।
प्रदेश में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है। जिसके कारण लोगों में वह का माहौल है और इस समय स्कूल भी खुल रही है तो अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। अभिभावकों में भी कोरोना वायरस का भय है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए शासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई और अन्य बोर्ड के स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। स्कूल महानिदेशक के आदेश आने के बाद बीएसए ने मंगलवार को सभी स्कूलों में अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसमें यदि कोई स्कूल खुला मिला तो सम्बन्धित की मान्यता निरस्त की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने ब्लॉकों में जाकर निरीक्षण करें। इसमें लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।