Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरSchool will come every day due to school campaign every day

हर दिन आए स्कूल अभियान से स्कूल आएंगे नौनिहाल

स्कूलों से आउट ड्राप बच्चों के परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग हर दिन आए स्कूल अभियान चलाकर स्कूलों में बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 13 March 2021 11:10 PM
share Share

बुलंदशहर। हमारे संवाददाता

स्कूलों से आउट ड्राप बच्चों के परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग हर दिन आए स्कूल अभियान चलाकर स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाएगा। अप्रैल से जिले में इस अभियान को शुरू कर दिया गया है। ढाबों व मजदूरी करने वाले बच्चों को विभाग द्वारा चिन्हित किया जाएगा और फिर इनके प्रवेश कराए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव ने अभियान की शुरूआत करने के लिए विभाग को निर्देश दे दिए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमि व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए शासन स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। किंतु इसके बावजूद भी बच्चे शिक्षा से वंचित हैं और वह सड़क तथा ढाबों पर मजदूरी करते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे बच्चों के लिए हर दिन आए स्कूल अभियान को शुरू किया है। जिले में अप्रैल माह से इस अभियान को शुरू कर दिया जाएगा। विभागीय अफसरों ने बच्चों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा गांवों में भी इस अभियान को शुरू करा दिया गया है। शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों के प्रवेश कराएंगे। जिससे नामांकन प्रक्रिया को शत प्रतिशत कराया जा सके। बीएसए हर दिन स्कूल आए अभियान पर नजर रखेंगे। कितने बच्चों को स्कूल लाया जा रहा है इसकी रिपोर्ट डीएम को भी देनी होगी। इसमें आउट ड्रॉप बच्चों को स्कूल लाने में जो स्कूल नंबर वन रहेगा वहां के स्टॉफ व संबंधित अफसरों को शासन की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा।

----

कोट ...

हर दिन स्कूल आए अभियान की शुरूआत जिले में अप्रैल माह में करा दी जाएगी। अभियान के अंतर्गत स्कूलों से आउट ड्राप सभी बच्चों के प्रवेश परिषदीय स्कूलों में कराए जाएंगे। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी, एनपीआरसी को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अभियान में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी।

-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें