Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSchool Holidays Announced Due to Severe Cold in Uttar Pradesh

ठंड के चलते दस जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Bulandsehar News - डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह के आदेश पर, सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए यह अवकाश है। शिक्षक नियमित समय पर उपस्थित रहेंगे और शासकीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 4 Jan 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on

शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह के आदेश पर डीआईओएस ने जिले के सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईसीसई व मदरसा सहित अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों में दस जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में नियमित समय पर उपस्थित होकर शासकीय व विभागीय कार्य करेंगे। परीक्षा पर चर्चा के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि सर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश किया गया है। स्कूल इस आदेश का कड़ाई से पालन करेंगे निरीक्षण में यदि कोई स्कूल खुला मिला तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए मान्यता निरस्त की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें