Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSanjay Sharma Advocates Quality Teaching for Children s Future in Anupshahr

गुणवत्तापूर्ण शिक्षण करें शिक्षक : संजय शर्मा

Bulandsehar News - अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने न्यू बॉम्बे रिजॉर्ट में आयोजित संगोष्ठी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर बल दिया। उन्होंने ग्राम प्रधानों को विद्यालयों के विकास के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 26 Nov 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on

अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण करें। जिससे देश का भविष्य बच्चे जीवन में तरक्की कर सकें। मंगलवार को विधायक संजय शर्मा न्यू बॉम्बे रिजॉर्ट औरंगाबाद में ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी-निकाय के सदस्यों की बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विधायक संजय शर्मा ने ग्राम प्रधानों को विद्यालयों के विकास के लिए सकारात्मक रूख अपनाने के लिए सुझाव दिए। शिक्षकों को बच्चों के लिए आदर्श बनने के सुझाव दिए। खंड शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पांडेय ने विधायक संजय शर्मा ,ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, शिक्षक पदाधिकारियों एवं समस्त शिक्षकों का आभार जताया। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज, सहायक विकास अधिकारी पवन आदि ने विचार रखे। खंड शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पांडेय ने सम्मानित ग्राम प्रधानों, एसएमसी अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापको को अधिक से अधिक नामांकन, शत प्रतिशत छात्र उपस्थिति एवं ठहराव पर विशेष बल देने के लिए सुझाव दिया। द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों को विद्यालयों के भौतिक रूप से सुदृढ़ीकरण एवं अभिभावकों को जागरूक करने के लिए सुझाव दिया गया। इस दौरान बाबू सिंह,राजपाल, मुकेश, एआरपी वंदना, सोफिया, रमाकांत ,दीपक कुमार एवं सुदर्शन,नवीन कुमार, किशन चंद, आशीष, पुनीत, संजीव कुमार, रोहित कौशिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें