संत सीताराम बाबा ब्रह्मलीन, भक्तों में छाया शोक
Bulandsehar News - गंगा सप्तमी पर्व पर श्री श्री 108 श्री सीताराम बाबा ने बुधवार सुबह 3:30 बजे ब्रह्मलीन हो गए। बाबा के महाप्रयाण पर भक्तों में गहरा शोक छा...
डिबाई। संवाददाता
गंगा सप्तमी पर्व पर श्री श्री 108 श्री सीताराम बाबा ने बुधवार सुबह 3:30 बजे ब्रह्मलीन हो गए। बाबा के महाप्रयाण पर भक्तों में गहरा शोक छा गया। बाबा के देवलोक गमन पर भक्तों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया। सीताराम बाबा की महाप्रयाण की खबर सुनकर पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, सपा नेता हरीश लोधी, कांग्रेस नेता हरिओम दुबे सहित प्रदेश तथा गैर प्रदेश से अनन्य भक्त बाबा की राजघाट स्थित आश्रम पर पहुंच गए।
भजन कीर्तन के बीच राजघाट आश्रम में ही बाबा के पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ। भक्तों के अनुसार संत सीताराम बाबा ने पिछले 10 से 12 दिनों पहले से अन्न जल का त्याग कर दिया था। परम उच्च कोटि के संत बाबा सीताराम पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा के अनन्य भक्त थे। मंगलवार शाम बाबा की कुछ तबीयत खराब होने पर भक्तजन उनको डिबाई स्थित एक भक्त के यहां उपचार के लिए ले आये। जहां संत सीताराम बाबा ने बुधवार सुबह 3:30 बजे गंगा सप्तमी की ब्रह्म बेला में अपना शरीर छोड़ दिया। बाबा के शरीर छोड़ने की सूचना से भक्तों में गहरा शोक छा गया।
अंतिम दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
बाबा के शरीर त्यागने की खबर के बाद दिल्ली, अलीगढ़, हाथरस, डिबाई, चंदौसी सही तो राजस्थान आदि से भक्तजन बाबा के अंतिम दर्शन करने के लिए राजघाट स्थित उनके आश्रम में जुटने लगे। सीताराम बाबा के राजघाट स्थित आश्रम में भक्त जनों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया। नम आंखों के बीच कोविड नियमों का पालन करते हुए राजघाट आश्रम में ही बाबा के पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।