ग्रामीण क्षेत्र में अपार प्रतिभाएं: लक्ष्मीराज सिंह
Bulandsehar News - ग्राम उस्तरा में शनिवार को कृभकों के तत्वावधान में सहकार से समृद्धि की दिशा में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में...
ग्राम उस्तरा में शनिवार को कृभकों के तत्वावधान में सहकार से समृद्धि की ओर से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव सैनी ने किया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अपार प्रतिभाएं हैं, केवल उन्हें एक अवसर मिलना चाहिए। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में विनय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अरूण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सूफियान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो खो में छात्रा वंदना शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में कृष ने पहला तथा ऊंची कूद में सूफियान ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र तेवतियाअनुराग तोमर, गगन प्रजापति, हिमांशु गोयल नगर मंत्री, दीपक गोयल, कपिल शर्मा ग्राम प्रधान, गजेंद्र सिंह, अमित कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य फिरोज खान, आदिल आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।