अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता रूपल चौधरी का स्वागत
Bulandsehar News - खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी रूपल चौधरी ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में 60 किलो वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता। रूपल का चयन राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में...

भूड़ा मंदिर स्थित खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के चीफ कोच अमित शर्मा ने बताया कि गांव मदनपुर निवासी रूपल चौधरी किसान गिरीश चौधरी की बेटी हैं। वह अकादमी की वुशू मार्शल की खिलाड़ी हैं। पंजाब में राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन करने के बाद रूपल का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया था। अब 28 से तीन मार्च के बीच ग्रीस देश के एथेंस शहर में अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रूपल ने 60 किलो वजन वर्ग भार में प्रतिभाग किया। जहां रूपल ने कांस्य पदक जीत लिया। बुधवार को रूपल अपने गांव मदनपुर पहुंचीं। जहां पर खिलाड़ी रुपल का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार उर्फ बब्बन चौधरी ने कहा कि यह गांव के लिए ही नहीं, ब्लकि जनपद के लिए गर्व की बात है। खिलाड़ी ने अपनी सफलता का श्रेय कोच समेत माता-पिता व अन्य स्वजन को दिया है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, केनचंद्र सिंह, दिलीप सिंह, राजकुमार सिंह, संजय शर्मा, सौरभ चौधरी, सुनीत शर्मा, अखिल चौधरी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।