Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRTE Lottery Results 2887 Students Selected for Admission

आरटीई: पहली लॉटरी में 2887 बच्चों को मिलेगा सीबीएसई स्कूलों में प्रवेश

Bulandsehar News - आरटीई में प्रवेश के लिए पहली लॉटरी जारी की गई है, जिसमें 2887 बच्चों का चयन हुआ है। अभिभावकों ने कई बार आवेदन किए थे, लेकिन कई आवेदन गलत पते और दस्तावेजों के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। केवल योग्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 26 Dec 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

आरटीई में प्रवेश के लिए शासन से पहली लॉटरी जारी हो गई है। 2887 बच्चों का चयन इसमें हुआ है और अब इनके प्रवेश की तैयारी शुरू हो चुकी है। अभिभावकों ने भी टॉप स्कूलों में अपने बच्चों के प्रवेश कराने के लिए कई-कई बार फार्म भर दिए और दस्तावेजों में पता बदलवा दिया। ऑनलाइन सत्यापन के दौरान पोल खुली तो सभी आवेदन निरस्त हो गए हैं। प्रवेश में केवल उन्हीं बच्चों को चुना गया है जिनके स्कूल उनके वार्ड के दायरे में आ रहे थे। 1400 से अधिक आवेदन विभाग ने पोर्टल से निरस्त कर दिए हैं। बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत सीबीएसई के स्कूलों में दुर्बल आय के बच्चों के प्रवेश होते हैं। शासन से एक माह पहले बच्चों के आवेदन की प्रकि्रया को शुरू करा दिया था। विभाग के अनुसार इसमें केवल दुर्बल आय वर्ग के बच्चे ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे। 25 फीसदी सीटें बच्चों के स्कूलों में आरक्षित हैं और इनके प्रवेश स्कूलों को हरहाल में करने होते हैं। आवेदन करने वाले बच्चों के एड्रेस व अन्य दस्तोवजों की जांच होने के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाता है। जिले में नए सत्र 2024-25 की प्रवेश के लिए सातों तहसीलों से विभाग को ऑनलाइन 5,592 आवेद प्राप्त हुए थे, बीएसए ने 16 ब्लॉको के बीईओ से आवेदन करने वाले छात्रों का सत्यापन शुरू करा दिया था। दो दिन पूर्व शासन ने लॉटरी निकालकर प्रवेश के लिए पात्र बच्चों का डाटा विभाग को भेज दिया है। इसमें 2877 बच्चों को प्रवेश के लिए चुना है। इसके अलावा शेष बचे करीब 2800 बच्चों के आवेदन निरस्त हो गए हैं इसमें कुछ बच्चों का पता गलत और इन्होंने प्रमाण पत्रों को स्कैन करके आवेदन किया था दूसरी तरफ काफी अभिभावकों ने कई-कई बार आवेदन किए थे इसमें उनके द्वारा पता बदलवाया गया था। टीमें जब जांच करने के लिए गई तो आवेदनकर्ता का घर दूसरे वार्ड में था और उन्होंने नया एड्रेस मनपंसद स्कूल में प्रवेश कराने वाले वार्ड का दिया था। बीएसए ने बताया कि जिन बच्चों के नाम लॉटरी में आ गए हैं अब उनके प्रवेश की प्रकि्रया होगी। शासन की गाइड लाइन के अनुसार बच्चों के प्रवेश कराए जाएंगे।

कोट---

दुर्बल आय वर्ग के बच्चों के प्रवेश की लॉटरी आ गई है। जिले में पहली लॉटरी में 2887 बच्चों को चुना गया है। दूसरे चरण की आवेदन प्रकि्रया जल्द शुरू होगी। आरटीई के नियमों को देखते हुए स्कूलों में बच्चों के प्रवेश कराए जाएंगे।

-डा. लक्ष्मीकांत पांडेय, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें