Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRSS Volunteers Celebrate 99th Foundation Anniversary with March in Pahasu

पहासू में संघ ने निकाला पथ संचलन

Bulandsehar News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को पहासू में पथ संचलन निकाला। आरएसएस की स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण होने पर सैकड़ों बाल स्वयं सेवक मौजूद रहे। संचलन आदर्श शिशु मंदिर से शुरू होकर विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 15 Oct 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को पहासू में पथ संचलन निकाला । कार्यक्रम से पूर्व आरएसएस की स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण होने पर बौद्धिक हुआ क्षेत्र के सैकड़ों बाल स्वयं सेवक मौजूद रहे। पूर्ण गणवेश में घोष की ध्वनि पर कदमताल करते स्वयंसेवकों का जोश देखते ही बनता था। पहासू के आदर्श शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर संचलन सोमना रोड, शिकारपुर रोड, गुल्लक,मेन बाजार होता ,अनाज मंडी होता हुआ निकला। कई स्थानों पर लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर उत्साह बढ़ाया वहीं, इस दौरान आरएसएस की नीति रीति संचालन के बारे में भी स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला संघचालक किशन पाल सिंह, जिला प्रचारक नेमपाल,जिला सह व्यवस्था प्रमुख नेत्रपाल,नगर संघचालक विनय गंगल,खंड संघचालक नरेश,सह नगर कार्यवाह रितिक,सह खंड कार्यवाह अरविंद,सुरेश गंगल, राजकुमार गुप्ता,नगर प्रचारक राजीव, प्रताप,कान्हा,कृष्ण कुमार,कंचनलाल गौड़,प्रमोद शर्मा, राजकुमार सिंह,आदि स्वयंसेवक रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें