Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRobbery on National Highway Thieves Attack Driver with Knife Near Muni Village

हाईवे पर बदमाशों ने कार और नगदी लूटी

Bulandsehar News - गांव मुनी के निकट बदमाशों ने कार और नगदी लूट ली। विरोध करने पर चालक को चाकू से घायल कर दिया। पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चालक ने बताया कि वह अलीगढ़ जा रहा था, तभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल हाईवे पर गांव मुनी के निकट बदमाशों ने कार और नगदी लूट ली। विरोध करने पर चाकू से हमला करके चालक को घायल कर दिया। पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अरनियां थाना क्षेत्र के गांव नयाबास निवासी महेन्द्रपाल सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई दीपक कुमार बुकिंग में बैगनआर कार चलाता है। गुरुवार को वह दिल्ली आनंद विहार से बुकिंग लेकर अलीगढ़ जा रहा था। रास्ते में थाना अरनियां क्षेत्र के गांव मुनी के निकट कार सवारों ने टॉयलेट करने की बात कहते हुए कार रुकवा ली। जिसके बाद कार सवार बदमाशों ने चाकू के बल पर कार, 8500 रुपये और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मारकर चालक को घायल कर दिया और छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह चालक ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल को मुनी अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोट:-

तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

-पम्मी चौधरी, अरनियां थाना प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें