Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरRobber Arrested After 20 Lakh Heist and Encounter with Police in Khurja

बुलंदशहर: महिला से 20 लाख रुपए ले जाने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार

कोतवाली खुर्जा में एक महिला से 20 लाख रुपये और आभूषण लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। उसके पास से लूटे गए पैसे, अवैध हथियार और स्कूटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 21 Nov 2024 01:47 PM
share Share

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के तेलियाघाट फाटक के निकट महिला को अपना जानकार बताकर स्कूटी सवार शातिर 20 लाख रुपए और आभूषण का बैग लेकर फुर्र हो गया था। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। पुलिस की उक्त बदमाश से जंक्शन रोड स्थित मदनपुर गेट के निकट मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश को लूटे हुए 20 लाख रुपए, तमंचा मय दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि विगत 17 नवंबर को हरियाणा के पलवल निवासी संगीता अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके धराऊ आ रही थी। उसके पास 20 लाख रुपए और कुछ आभूषण थे। इस दौरान तेलियाघाट फ़ाटक के निकट संगीता को अपना जानकार बताते हुए स्कूटी सवार शातिर बदमाश रुपयों और आभूषण के बैग को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। छह टीमें आरोपी को तलाश कर रहीं थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। जिसमें आरोपी कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में कैद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की रात सूचना के आधार पर पुलिस जंक्शन रोड स्थित मदनपुर गेट पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जेवर की ओर से स्कूटी पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसको रुकने का इशारा किया गया, तो वह नहीं रुका। बल्कि स्कूटी को तेजी से लेकर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया। कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के निकट बदमाश की स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शिवकुमार निवासी ग्राम छायसा जनपद फरीदाबाद, हरियाणा बताया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के पास से अवैध असलहा, कारतूस, 20 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी बरामद हुई है। सीओ ने बताया कि आरोपी पर गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर में चार, थाना दनकौर में दो, सिकंदराबाद में तीन, थाना सूरजपुर में एक, थाना ककोड़ में एक, और थाना खुर्जा नगर में दो सहित 13 मुकदमे गैंगस्टर आदि अन्य धाराओं में दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें