Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRoadway Employees Protest for Long-Standing Demands in Khurja

रोडवेज कर्मियों का धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Bulandsehar News - मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों का धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापनमांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों का धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापनमांगों को लेकर रोडवेज कर्मिय

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 19 Dec 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on

खुर्जा, संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले रोडवेज कर्मियों ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही प्रबंध निदेशक को संबोधित ज्ञापन एआरएम को सौंपा।

गुरुवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मी खुर्जा डिपो परिसर में धरना पर बैठ गए। जहां खुर्जा शाखा अध्यक्ष रामेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रोडवेज कर्मियों की मांगें पिछले कई वर्षों से लगातार बनी हुई हैं। जिसके बाद भी मांगों काे पूरा नहीं किया जा रहा है। कारणवश रोडवेज कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि डग्गामार वाहन बस स्टैंड के निकट से संचालित होती हैं। उन्हें बंद किया जाना चाहिए। वहीं मृतक आश्रितों को नौकरी देने, 2001 तक के संविदाकर्मियों को नियमित करने, महंगाई भत्ता देने, संविदा परिचालकों की एजेंसियों के माध्यम से भर्ती नहीं करने, निगम कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, सातवें वेतनमान एरियर का भुगतान करने, चालक-परिचालकों काे रात्रि भत्ता देने, डीजल और कम आय पर कटाैती ना करने, निगम के सभी संवर्गों में सीधे भर्ती करके रिक्त पदों को नियमित नियुक्ति द्वारा पूरा करने सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की। साथ ही परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संबोधित ज्ञापन एआरएम राजेंद्र सिंह को दिया। इसमें शाखा मंत्री सुनील कुमार, जयप्रकाश, नागेंद्र शर्मा, मनोज चौहान, अनिल कुमार, करनपाल सिंह, धर्मेंद्र राघव, हरीश कुमार, अजय शर्मा, अतुल राघव, सोनेक्स, प्रमोद कुमार, दिनेश शर्मा, सुभाष सिंह, योगेश कुमार, कृष्णपाल सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें