Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरRoad Widening Plan from Shikarpur to Syana PWD Prepares 45 Crore Estimate

45 करोड़ होगा सड़क चौड़ीकरण का कार्य

शिकारपुर तिराहे से स्याना अड्डा होकर गांव इमलिया तक सड़क के चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है। लोक निर्माण विभाग ने 45 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। स्वीकृति मिलने के बाद यह रोड फोरलेन बनेगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 19 Aug 2024 11:09 PM
share Share

नगर के शिकारपुर तिराहे से स्याना अड्डा होते हुए गांव इमलिया तक सड़क के चौड़ीकरण की तैयारी चल रही है। शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने लगभग 45 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। शासन से स्वीकृति मिलने के साथ ही इस रोड को फोरलेन किया जाएगा। नगर के डीएवी तिराहे से गांव मिर्जापुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। बात करें शिकारपुर तिराहे से स्याना बस अड्डे तक तो अत्याधिक ट्रेफिक के चलते रोड का चौडृीकरण होना बेहद आवश्यक है। लोगां की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने शासन के निर्देश पर शिकारपुर तिराहे से स्याना बस अड्डा होते हुए गांव इमलिया तक रोड को फोरलेन करने की योजना तैयार की है। इसके लिए अधिकारियों ने 45 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। इस एस्टीमेट पर विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा स्वीकृति देने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मार्ग के फोरलेन होने के बाद दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर से होकर औरंगाबाद, स्याना, लखावटी, बीबीनगर, गढ़ जाने वाले वाहन चालकों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। बताते चलें कि इस रोड पर अत्याधिक टे्रफिक रहने के कारण जाम की स्थिति रहती है। रोड चौड़ीकरण के साथ ही वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी।

कोट ---

नगर के शिकारपुर तिराहे से स्याना अड्डा होते हुए पांच किलोमीटर तक सड़क को फोरलेन करने की योजना है। रोड चौड़ीकरण के लिए एस्टीमेट तैयार किया गया है। स्वीकृति मिलने के साथ ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- राहुल शर्मा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें