सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया
Bulandsehar News - नेहरू युवा केंद्र ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। यातायात पुलिस के सहयोग से 25 युवा स्वयंसेवकों को शहर के प्रमुख मार्गों पर तैनात किया गया। स्वयंसेवकों ने...
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 25 युवा स्वयंसेवकों को शहर के प्रमुख मार्गों जैसे स्याना अड्डा, भूड़ चौराहा, कालाआम चौराहा आदि पर तैनात किया गया। इन स्वयंसेवकों ने यातायात नियंत्रण में सहयोग करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के महत्व के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान पंपलेट वितरण, यातायात सुरक्षा कार्यशालाएं जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात रामकरण, जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित और ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय वर्मा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।