अच्छी खबर : 10 करोड़ से होगा दो सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण
अनूपशहर क्षेत्र में धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली दो सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण होगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने 10 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। अंबकेश्वर महादेव मंदिर...
अनूपशहर क्षेत्र में धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली दो सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण होगा, जिससे वहां आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। धर्मार्थ योजना के अंतर्गत जनपद की अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र में दो सड़कों का चयन किया गया है। शासन ने इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। शासन ने जिले में अंबकेश्वर महादेव मंदिर से सिद्धबाबा मंदिर तक करीब 4.2 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सिद्धबाबा मंदिर से गंगा तट तक 1.65 किमी लंबी सड़क के नवनिर्माण के लिए स्वीकृति दी है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने दोनों सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण का एस्टीमेट तैयार किया है। अंबकेश्वर महादेव मंदिर की सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए 6.5 करोड़ और सिद्ध बाबा मंदिर से गंगा तट तक के लिए 3.5 करोड़ रुपये का व्ययानुमान है। लोक निर्माण विभाग ने एस्टीमेट तैयार शासन को भेजा है। शासन से बजट जारी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो किया जाएगा। बताते चलें कि सरकार ने धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों के चौड़ीकरण और निर्माण के लिए योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य धार्मिक स्थलों के रास्तों को सुगम बनाना है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी और दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।