प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, एक्यूआई 258 पर
प्रदूषण के बढ़ने से लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं। आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई हो रही है। शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 258 पर रिकॉर्ड किया गया। पिछले महीने से प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो...
प्रदूषण का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब एक महीने से प्रदूषण बढ़ने के कारण लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं। आंखों में जलन के साथ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 258 पर रिकार्ड किया गया है। एक महीने से प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों की सांसों पर संकट बना हुआ है। हवाओं मे जहर घुलने के कारण लोग चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं। प्रदूषण बढ़ने से लोगों का हाल-बेहाल हो रहा है। हालांकि प्रदषण में मामूली गिरावट हुई है, मगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 के पार बना हुआ है। शनिवार को सुबह आसमान में प्रदूषण की धुंध छाई रही। सुबह 11 बजे तक प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों की हालत खराब रही। प्रदूषण से लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया। धूल-धुआं के गुबार से लोग परेशान रहे। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई 258 पर रिकार्ड किया गया।
- प्रदूषण से आंखों में जलन
प्रदूषण बढ़ने से लोगों की आंखों में जलन रही। अस्पताल में आंखों की जलन की समस्या को लेकर लोग पहुंचे। 100 से अधिक मरीज इसी समस्या का इलाज कराने के लिए पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।