Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRising Cold Cases Hospitals Overwhelmed with Patients Amidst Viral Fever and Cough

ठंड में बढ़ी बच्चों को परेशानी, मरीजों की लगी लाइन

Bulandsehar News - फोटो--3ठंड में बढ़ी बच्चों को परेशानी, मरीजों की लगी लाइनठंड में बढ़ी बच्चों को परेशानी, मरीजों की लगी लाइनठंड में बढ़ी बच्चों को परेशानी, मरीजों की ल

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 13 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। निजी और सरकारी अस्पताल में मरीजों की लाइन लग रही है। अधिकतर मरीज वायरल बुखार, सर्दी-खांसी सहित अन्य बीमारी से ग्रसित पहुंच रहे हैं। जिनमें बच्चों की संख्या अधिक है। डॉक्टर मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। मौसम में बदलाव के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। बदलते मौसम में ठंड और गलन बढ़ने पर स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। मौसम के बदलने से हर उम्र के लोग सर्दी, खांसी, बुखार के प्रकोप से परेशान हो रहे हैं। जरा सी लापरवाही बीमारी को बढ़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग भी लगातार नजर रखे हुए है। जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को एक हजार से अधिक मरीज पहुंचे। जिनमें 150 से अधिक बच्चे शामिल हैं। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज उपाध्याय ने बताया कि ठंड के मौसम में निमोनिया का खतरा रहता है। यदि इसका इलाज न किया जाए तो यह नुकसानदायक भी हो सकता है। यह बैक्टीरिया से होने वाला इंफेक्शन है और इसके कारण आपको दूसरी विभिन्न बीमारियां भी हो सकती है। कुछ स्थितियों में इसका इलाज सिर्फ डॉक्टर को दिखाने और एंटीबायोटिक लेने से भी हो जाता है, लेकिन बीमारी के लक्षणों के आधार पर कभी-कभी मरीज को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो सकती है। ठंड के मौसम में हमेशा खाने से पहले हाथ धोना चाहिए। इसके साथ ही हमेशा कान ढककर और मौजा पहनकर शरीर को गर्म रखें। खासतौर पर सुबह-शाम और रात के समय सावधानी बरतें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें