जिले में दो किसानों से मात्र दस एमटी हुई धान खरीद
Bulandsehar News - जिले में धान की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक केवल 10 एमटी मोटे धान की खरीद हुई है। सभी मंडियों में धान आ रहा है, लेकिन किसान कम संख्या में क्रय केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। विपणन अधिकारी ने खरीद...
जिले में धान खरीद को शुरू हुए काफी समय हो गया है मगर अभी तक खरीद का पहिया पटरी पर नहीं आया है। मात्र दो किसानों से जिला विपणन विभाग दस एमटी मोटे धान की खरीद हो सकी है। जिले की सातों मंडियों में सभी प्रकार का धान आ रही है। विपणन अधिकारी ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी कर खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही मिलने पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है। शासन के आदेश पर जिले में प्रत्येक वर्ष मोटे धान की खरीद होती है। गत दिनों आदेश आने के बाद जिला विपणन विभाग ने जिले में एफसीआई, खाद्य विभाग एवं एफसीआई के 16 क्रय केंद्र बना दिए थे। सातों तहसीलों में यह केंद्र बनाए गए हैं। धान खरीद शुरू होने के बाद भी क्रय केंद्रों पर नाम मात्र के लिए किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें एफसीआई के क्रय केंद्र चालू नहीं हो सके हैं। विभाग की मानें तो क्रय केंद्रों पर अभी मात्र दस एमटी धान हो सकी है। किसानों से केवल मोटा धान खरीदा जा रहा है। क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन निरीक्षण कर प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि वह मोटे धान की खरीद में तेजी लाएं। जिला विपणन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन से मोटे धान की ज्यादा से ज्यादा खरीद के लिए आदेश दिए गए हैं। लक्ष्य को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।