लेखपालों के कार्य बहिष्कार से किसान हो रहे परेशान
Bulandsehar News - एलेखपालों के कार्य बहिष्कार से किसान हो रहे परेशानलेखपालों के कार्य बहिष्कार से किसान हो रहे परेशानलेखपालों के कार्य बहिष्कार से किसान हो रहे परेशानल
तहसील शिकारपुर के गांव में राजस्व टीम के साथ अभद्रता व मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपालो ने तहसील परिसर में तीसरे दिन भी धरना दिया। लेखपालों के कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन से दूर दराज से आने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को शिकारपुर तहसील के गांव अकरवास कनैनी में राजस्व टीम के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, मगर आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की। जिसके विरोध में लेखपाल संघ शाखा बुलंदशहर के निर्देश पर तहसील के लेखपाल अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर सचिव विजयलक्ष्मी, लेखराज सिंह, महाराणा प्रताप, संजय सिंह,निहाल सिंह, सतीश,केशव शर्मा, अमित कुमार भाटी, सतेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।