शराब के ठेकों में चोरी की घटना का खुलासा, पांच गिरफ्तार
Bulandsehar News - अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव उटरावली स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर बीते दिनों हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर...
बुलंदशहर/अहमदगढ़। संवाददाता
अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव उटरावली स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर बीते दिनों हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच कर उनके पास से शत प्रतिशत चोरी की रकम और 20 पेटी शराब बरामद की है। पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रविवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गत 22 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 निवासी सुधीर लौर पुत्र भोला सिंह ने अहमदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमे उन्होंने बताया था कि उनके गांव उटरावली में अंग्रेजी व देशी शराब के दो ठेके हैं। 21 जनवरी की रात को सेल्समैन दुकान बंद कर चले गए थे। देर रात को अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार में कूमल कर दिया और दोनों दुकानों से अंग्रेजी व देशी शराब की पेटियां और 56 हजार 700 रुपये नगद चोरी कर लिए थे। शनिवार देर रात अहमदगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ठेकों में चोरी की वारदात अंजाम देने वाले आरोपी गांव के जंगल मे मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक आरोपी कार लेकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त प्रवीण कुमार निवासी गांव रनाईच थाना शिकारपुर, ओमेन्द्र उर्फ ओमवीर निवासी गांव खखुडा थाना अहमदगढ़, केशव निवासी गांव उटरावली थाना अहमदगढ़, विनीत निवासी गांव असरौली थाना अहमदगढ़ और संसार उर्फ कल्लन निवासी गांव असरौली थाना अहमदगढ़ के रूप में हुई। आरोपियों के पास से चोरी की गई शत-प्रतिशत नकदी 56,700 रूपये और चोरी की गई 20 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैै।
----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।