अच्छी खबर : चौराहों और तिराहे की बदलेगी सूरत, जल्द शुरू होगा काम
Bulandsehar News - -सौन्दर्यीकरण और यातायात व्यवस्था पर लगभग 3.5 करोड़ की धनराशि होगी व्यय-सौन्दर्यीकरण और यातायात व्यवस्था पर लगभग 3.5 करोड़ की धनराशि होगी व्यय-सौन्दर्यी

शहर के मुख्य चौराहे और तिराहे की सूरत बदलने जा रही है। साथ ही डीएवी फ्लाईओवर पर यातायात संचालन में आ रही समस्या भी दूर होगी। इसके लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय होगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसी सप्ताह काम शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है कि शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था संचालित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। जिसके चलते आए दिन लोगों को जाम से परेशानी होती रहती है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की ओर से शहर के काला आम चौराहा, लल्ला बाबू चौराहा, महाराणा प्रताप तिराहा, भूड़ चौराहा, स्याना अड्डा चौराहा के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। साथ ही डीएवी तिराहे पर बने रेलवे फ्लाईओवर पर विपरीत दिशा में ट्रेफिक संचालन रोकने के लिए भी योजना तैयार की गई थी। योजना के तहत खुर्जा रोड पर रोटरी बनाते हुए ट्रेफिक को संचालित कराया जाएगा। शासन से प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब इसी सप्ताह चौराहों की कायाकल्प करने और डीएवी फ्लाईओवर पर यातायात संचालन की व्यवस्था को सुधारने के लिए काम शुरू होने की संभावना है।
कोट -
चौराहों के सौन्दर्यीकरण और डीएवी फ्लाईओवर पर यातायात संचालन की व्यवस्था सुचारू करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो-चार दिन में काम शुरू हो जाएगा।
-राहुल शर्मा, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।