चार दीवारी भूमि की चकबंदी करने पर सेवानिवृत सैनिकों ने जताया आक्रोश
Bulandsehar News - क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर जुनैदपुर उर्फ मौजपुर में चार दीवारी भूमि की चकबंदी होने सेवानिवृत सैनिकों ने आक्रोश जताया। साथ ही दो लोगों पर अवैध...
खुर्जा। संवाददाता
क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर जुनैदपुर उर्फ मौजपुर में चार दीवारी भूमि की चकबंदी होने सेवानिवृत सैनिकों ने आक्रोश जताया। साथ ही दो लोगों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। मामले में सेवानिवृत सैनिकों ने एसडीएम से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को कुछ सेवानिवृत सैनिक एकत्रित होकर नई तहसील पहुंचे। जहां सेवानिवृत सैनिक सतवीर शर्मा निवासी न्यू शिवपुरी ने बताया कि उसने और उसके भाई जगवीर शर्मा ने गांव इब्राहिमपुर जुनैदपुर उर्फ मौजपुर में वर्ष 1999 में जमीन खरीदी थी। वर्तमान में चकबंदी प्रक्रिया के तहत उक्त भूमि का नंबर गलत दर्ज हो गया। भूमि आबादी में होने के बाद भी चकबंदी में ली गई। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि की चार दिवारी है। साथ ही एक कमरा भी बना हुआ है। वहीं आरोप है कि उक्त भूमि को दो लोग अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। विरोध करने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी भी देते हैं। जिससे पीड़ित को जान-माल का खतरा बना हुआ है। जिसके बाद सभी सेवानिवृत सैनिकों ने आक्रोश जताते हुए एसडीएम लवी त्रिपाठी को शिकायती पत्र सौंपा। साथ ही जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर रिटायर्ड कर्नल अमर सिंह, रिटायर्ड कैप्टन देवेंद्र गौड़, रिटायर्ड सुबेदार राजवीर सिंह, रिटायर्ड हवलदार सुरेंद्र सिंह, रिटायर्ड हवलदार रामजीलाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।