Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsResidents of Preet Vihar Bulandshahr Demand Urgent Repairs for Roads and Park Encroachments

बोले बुलंदशहर : प्रीत विहार के पार्क पर कब्जा, कैसे टहलें लोग

Bulandsehar News - बुलंदशहर के प्रीत विहार में लोग टूटी हुई सड़कों और पार्क पर कब्जे की समस्याओं से परेशान हैं। नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद सड़कें नहीं बन पा रही हैं। हाईटेंशन लाइन और सीवर लाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 19 March 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
बोले बुलंदशहर : प्रीत विहार के पार्क पर कब्जा, कैसे टहलें लोग

बुलंदशहर। शहर के पुराने इलाकों में प्रीत विहार आता है। जिसमें हर धर्म के लोग निवास करते हैं। मोहल्ले की आबादी करीब पांच हजार होगी और वोटर्स की संख्या करीब 35 सौ है। ऐसे में यहां पर कई असुविधाओं का दंश बाशिंदों को हर दिन परेशान करता है। टाइल्स की बनी सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। जिस कारण आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। कहने को तो यहां पर सीवर लाइन बिछाई गई, लेकिन अब सीवर के ढक्कन बैठने लगे हैं। जिस कारण कभी भी सड़क धंस सकने का डर लोगों में रहता है। इसके अलावा इस मोहल्ले की एक जटिल समस्या यह है कि यहां पर नगर पालिका का पार्क बना है, जिस पर कब्जा है। इस कब्जे को पता नहीं क्यों नगर पालिका के अधिकारी हटवाने में असहज नजर आ रहे हैं। जिस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बुलंदशहर के प्रीत विहार इलाके में जब आप प्रवेश करेंगे तो आपका स्वागत टूटी हुई सड़क करेंगी। मुख्य सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है। सड़क टूटने की वजह से जगह-जगह गड्डे हो चुके हैं। ऐसे में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़क बनवाने के लिए कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से लिखित शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। उसके बाद भी मोहल्ले की सड़क बनना तो दूर इसकी मरम्मत तक नहीं हो सकी है। जिस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

मोहल्ला निवासी और राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अरूण चौधरी ने बताया कि मोहल्ले से ही हाईटेंशन लाइन पेड़ों से छिपकर निकल रही है। बरसात के दिनों में इस लाइन में करंट उतर जाता है। जिस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार लाइन टूट जाती है। जिससे मोहल्ले में भगदड़ का माहौल बन जाता है। उन्होंने कई बार पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से इस लाइन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने का अनुरोध किया है। उसके बाद भी अभी तक लाइन को शिफ्ट कराना तो दूर इसका सर्वे तक भी नहीं हुआ है। विद्युत लाइन गुजरने के कारण वन विभाग पेड़ों की छटाई भी नहीं कर पा रहा है। जिस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जल्द से जल्द इस लाइन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने की व्यवस्था होनी चाहिए।

-------

पूर्व मंत्री के बनवाए पार्क पर कब्जा

मोहल्ले में पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही ने नगर पालिका की मदद से पार्क का निर्माण कराया था। इस पार्क में फव्वारा, घूमने के लिए रैंप, बैडमिंटन क्लब आदि का निर्माण हुआ था। इसके बाद इसकी देखभाल करने का जिम्मा नगर पालिका के अधिकारियों को दिया गया था। वर्तमान में इस पार्क में कब्जा हो गया है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि एक सरकारी विभाग का दफ्तर संचालित हो रहा है। पार्क में बने कम्यूनिटी हाल को भी कब्जा कर लिया गया है। अब मोहल्ले के छोटे-बड़े आयोजन इस हॉल में हो पा रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से हॉल पर हुए कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई जा चुकी है। उसके बाद भी समस्या का समाधान पता नहीं क्यों,नहीं हो रहा।

--------

सीवर लाइन को जल्द से जल्द कराया जाए चालू

मोहल्ले में रहने वाले भाजपा के सदस्य कार्यकारिणी सतीश चंद ने बताया कि मोहल्ले में सीवर लाइन बिछाने का काम हुआ था। सीवर लाइन चालू हालत में नहीं है। इसे जल्द से जल्द चालू कराया जाए। ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो। सीवर लाइन के कारण अब जगह-जगह से सीवर के ढक्कन बैठने लगे हैं। ऐसे में सड़क के धंसने का अंदेशा है। जल निगम ने यह काम कराया था। इस समस्या का समाधान भी उन्हें ही करना होगा।

--------

कब बनेगी मोहल्ले की सड़क

प्रीत विहार मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क के नहीं बनने से काफी दिक्कत हो रही है। जगह-जगह से उखड़ चुकी इंटरलाकिंग टाइल्स की यह सड़क हादसों का कारण बन रही है। नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार इस समस्या का हल कराने की गुहार लगाई जा चुकी है। उसके बाद भी समस्या का कोई हल नहीं निकलना लापरवाही को दर्शाने का काम करता है। जल्द से जल्द नगर पालिका के अधिकारियों को इस सड़क का निर्माण कराना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

-------

मोहल्ले के लोगों का दर्द

मोहल्ले से होकर गुजर रही हाईटेंशन की लाइन को हटवाया जाए। ताकि लोगों को राहत मिले। इसके लिए मोहल्ले के लोगों के साथ एक बार फिर से पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा।

-अरूण चौधरी

कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से मिलकर सड़क बनवाने की गुहार लगाई जा चुकी है। कागजों में सड़क फाइनल हो चुकी है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हो सका है।

-तारा गर्ग

मोहल्ले के पार्क की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है। जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। पार्क में बंदरों का भी काफी आतंक रहता है।

-अब्दुल

बरसात के दिनों में जर्जर सड़क की वजह से पानी जमा हो जाता है। इससे मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधा होती है। नगर पालिका के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करना चाहिए।

-सतीश चंद

पार्क में सरकारी विभाग का कब्जा हुआ है। मोहल्ले के सभासद के माध्यम से इस पार्क के कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई गई। अभी तक नगर पालिका कब्जामुक्त नहीं करा सकी है।

-अफजाल

हाईटेंशन लाइन के नहीं हटने से दिक्कत है। बरसात के दिनों में लाइन में करंट उतर आता है। जिस कारण कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

-हाजी सवीन अहमद

सीवर लाइन की वजह से सड़क धंसने लगी है। जल्द से जल्द जल निगम के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। ताकि मोहल्ले के लोगों को दिक्कत ना हो।

-नाजिस खान

बंदरों के आंतक से पूरा मोहल्ला भयभीत है। नगर पालिका के अधिकारियों को जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाना चाहिए।

-नितिश चौधरी

बरसात के दिनों में मोहल्ले में पानी जमा हो जाता है। इसका प्रमुख कारण सड़क का नहीं बनना है। यदि सड़क बन जाएगी तो यह समस्या दूर हो जाएगी।

-सुमित कुमार

अधिकांश स्ट्रीट लाइट जलती नहीं है। इन्हें जल्द से जल्द ठीक कराकर लोगों को राहत देने का काम किया जाना चाहिए।

-हिबान

पार्क की बदहाली को दूर करने का काम नगर पालिका के अधिकारियों को करना चाहिए। ताकि मोहल्ले के लोगों को सैर करने में कोई दिक्कत ना आए।

-वीरपाल सिंह

जगह-जगह से जर्जर हो चुकी सड़कों को बनाने और मरम्मत कराने का काम नगर पालिका के अधिकारियों को करना चाहिए। इससे लोगों की परेशानी दूर होगी।

-जीत सिंह

लाइन शिफ्ट नहीं होने की वजह से पेड़ों की छटाई नहीं हो पा रही। जल्द से जल्द विद्युत लाइन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए ताकि लोगों को राहत मिले।

-काजिम प्रधान

बंदरों की समस्या का निदान नगर पालिका के अधिकारियों को करना चाहिए। क्योंकि बंदरों का झुंड अक्सर घरों में घुस सामान को तितर-बितर कर देता है।

-यामीन

------------

सुझाव:

1.मुख्य सड़क बनाने का जल्द से जल्द प्रस्ताव बना सड़क निर्माण हो।

2.पार्क पर हुए कब्जे को नगर पालिका के अधिकारियों को जिला प्रशासन की मदद से दूर करने का काम करना चाहिए।

3.बंदरों की समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाए।

4.पेड़ों को छूकर निकल रही हाईटेंशन लाइन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की व्यवस्था हो।

5.सीवर लाइन की वजह से जो दिक्कत आ रही है, उसे दूर करने का काम करना चाहिए।

शिकायत:

1.मोहल्ले की मुख्य सड़क को बनवाने में क्या आ रही है दिक्कत।

2.पार्क पर हुए कब्जे को किस प्रकार कब्जामुक्त करने की योजना।

3.बंदरों की समस्या को दूर करने के लिए क्या उठाए जा रहे कदम।

4.मोहल्ले से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने का क्या है प्लान।

5.सीवर लाइन के बिछाने में आई दिक्कत को किस प्रकार किया जाएगा दूर।

-------

कोट:

प्रीत विहार के पार्क पर हुए कब्जे को हटवाने के लिए कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को बताया जा चुका है। बंदरों की समस्या को दूर करने के लिए लंगूर को मंगवा कर मोहल्ले के लोगों को राहत दिलाई जा रही है। प्रीत विहार की मुख्य सड़क बनाने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर दे दिया गया है।

-कमलकांत शर्मा, सभासद, वार्ड-23

----

यदि प्रीत विहार में बने पार्क के कम्यूनिटी हॉल पर किसी का कब्जा है तो इसे हटवाने का काम किया जाएगा। मोहल्ले की मुख्य सड़क को भी जल्द से जल्द बनाने का काम किया जाएगा।

-दीप्ति मित्तल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बुलंदशहर

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें