Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsResidents of Khurja Frustrated with Non-Functional Street Lights

खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं

Bulandsehar News - खुर्जा नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण लोगों को रात में यात्रा करने में मुश्किलें हो रही हैं। मुरारी नगर, चमन विहार, और अन्य क्षेत्रों में कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 2 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on

खुर्जा। नगर पालिका खुर्जा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। शिकायतों के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है। खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर, चमन विहार, गुलशन विहार, महाराणा प्रताप नगर, सुभाष रोड, पदम सिंह गेट, कबाड़ी बाजार चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका की ओर से स्ट्रीट लाइट लगी हुई है। जो कि पिछले कई दिनों से खराब है। जिससे लोगों को रात के दौरान आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कई बार नगरपालिका में शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है।

कोट:

रात को दुकान से घर जाने के दौरान खराब लाइट के चलते अंधेरे से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए नगरपालिका में शिकायत की गई है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।

-ठाकुर प्रताप सिंह, निवासी मुरारी नगर, खुर्जा

लाइट खराब होने के चलते रात को काफी परेशानी होती है। लाइट ठीक होनी चाहिए।

-पंकज सोलंकी, निवासी महाराणा प्रताप नगर, खुर्जा

हमारे वार्ड में कई जगह लाइट खराब है। कई बार लाइट को ठीक कराने के लिए नगरपालिका में कहा है। अभी तक लाइट ठीक नहीं करवाई गई है।

-कमलेश सिंह, सभासद, वार्ड 18, नगरपालिका खुर्जा

कोट:

खराब लाइट मिलने की सूचना पर ठीक करने का प्रयास किया जाता है। जल्दी ही सभी लाइट ठीक हो जाएंगी।

-अंजना सिंघल, अध्यक्ष, नगरपालिका खुर्जा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें