Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsResidents of Dayal Bagh Facing Waterlogging and Power Supply Issues

बोले बुलंदशहर : दयाल बाग साठा कॉलोनी : टूटी सड़कों पर जलभराव से जीना मुहाल

Bulandsehar News - दयाल बाग साठा इलाके के लोग जलभराव और बिजली आपूर्ति की समस्याओं से जूझ रहे हैं। बरसात में नालियों की सफाई न होने से घरों में पानी घुस जाता है। बिजली की समस्या के कारण कटौती का सामना करना पड़ता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 20 Feb 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
बोले बुलंदशहर : दयाल बाग साठा कॉलोनी : टूटी सड़कों पर जलभराव से जीना मुहाल

शहर की पुरानी आबादी से घिरा दयाल बाग साठा इलाका विकास की बाट जोह रहा है। देखे भी क्यों नहीं, 50 साल पुरानी इस काल समस्याओं का अंबार है। बरसात के दिनों में तो यह इलाका जलमग्न हो जाता है। घरों में पानी तक घुस जाता है और बरसात थमने बाल्टी के माध्यम से पानी निकालते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई सालों पहले पुराने नाले को बंद कर नया नाला बना दिया जल निकासी का ध्यान नहीं रखा गया। समय के साथ साथ यह दिक्कत लोगों के लिए नासूर बन रही है। दयाल बाग साठा इलाके में हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं। यहां के लोगों की सबसे प्रमुख समस्या बरसात के दिनों में होने वाला जलभराव है। इस गंभीर समस्या का अभी तक ना तो निदान हो सका है और ना ही इसके लिए कोई ठोस प्लानिंग बनाई गई। जिस वजह से बरसात के दिनों में नाले से निकलने वाला पानी घरों में घुस जाता है। इस इलाके में अधिकांश मकानों का नीचे होना भी इसका प्रमुख कारण है। हालांकि जो मकान ऊंचे बने हुए हैं, उनमें पानी नहीं घुस पाता। लोगों का कहना था कि ऊपरकोट को एक पुराना नाला निकला था। इसे कुछ वर्ष पहले बंद करा दिया गया और कॉलोनी के बाहर से एक नया नाला बनाया गया। इस नाले की कई महीनों से सफाई नहीं होने के कारण अक्सर मोहल्ले में जलभराव रहता है।

इसके अलावा मोहल्ले में प्रमुख समस्या बिजली की भी है। लोगों का कहना था कि शहरी क्षेत्र में आने के बाद भी उनके फीडर को देहात क्षेत्र से जोड़ा गया है। जिस वजह से बिजली कटौती से भी उन्हें परेशान होना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से भी पत्राचार किया गया, लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसके अलावा सीवर लाइन के ओवरफ्लो होने से भी लोगों का हाल-बेहाल है। सीवर लाइन चौंक होने से सड़क धंस रही है। ऐसे में मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधा होती हैं। साफ-सफाई के नाम पर भी महज खानापूर्ति की जाती है।

------

क्या कहते हैं बाशिंदें

नालों की साफ-सफाई नहीं होने से दयाल बाग में रहने वाली जनता काफी परेशान है। नालों की सफाई नहीं होने से सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में आती है। बरसात के दिनों में घरों तक पानी घुस जाता है।

-आशु पंडित।

सीवर लाइन के ओवरफ्लो होने के कारण मोहल्ले की सड़क धंस रही है। जिस वजह से सड़क मार्ग उबड़-खाबड़ हो गया है। नगर पालिका के अधिकारियों को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए।

-कल्लूमल वर्मा।

बिजली के तारों की हालत मोहल्ले में ठीक नहीं है। जर्जर हालत में तार पहुंच चुके हैं। जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।

-राम दुलारी।

बरसात के दिनों में जब गंदा पानी घरों में घुस जाता है तो इसे बाल्टी की मदद से बाहर निकाला जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि साफ-सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती।

-हिमानी।

एक नाला जो काफी पुराना था, उसे बंद करा दिया गया है। जिस वजह से कालोनी में गंदा पानी कभी भी घुस आता है। हालांकि कालोनी के बाहर एक नाला बना हुआ है, लेकिन उसकी भी ठीक प्रकार से सफाई नहीं होती।

-रोशनी देवी।

कहने को तो हमारा मोहल्ला नगर क्षेत्र में आता है, लेकिन बिजली आपूर्ति देहात फीडर से जुड़ी हुई है। ऐसे में अक्सर बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

-मोहित गुप्ता।

मोहल्ले में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

-उमा शंकर।

मोहल्ले में जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं है। नालियां चौंक रहती है और उनमें गंदगी जमा रहती है। सफाई कर्मी समय से आकर सफाई नहीं करते हैं।

-मोहित सिंह।

बाल्मीकि चौराहा पर सबसे ज्यादा समस्याएं हैं। गलियों की सड़क जर्जर पड़ी है। इस ओर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है।

-रजत चौधरी।

कुछ समय पहले ही नई सीवर लाइन को यहां पर बिछाया गया। हालांकि यह अभी तक चालू नहीं हो सकी है। जिस वजह से पानी ओवरफ्लो होता रहता है।

-श्याम।

स्ट्रीट लाइट अक्सर बंद रहती है। कई-कई दिन तक लोगों को रात के समय अंधेरे से होकर निकलना पड़ता है। कई शिकायतों के बाद जाकर यह लाइट ठीक हो पाती है।

-अक्षय।

मोहल्ले में जल निकासी का कोई बेहतर प्रबंध नहीं है। नालियों की यदि नियमित सफाई होती रहे तो दिक्कत नहीं आएगी।

-रविंद्र सिंह।

जर्जर सड़क होने से अक्सर हादसा होने का खतरा बना रहता है। घरों के बाहर नन्हें-मुन्ने बच्चे खेलते रहते हैं। सड़क मार्ग ठीक होने चाहिए।

-विपिन।

बिजली के जर्जर तारों को ठीक कराया जाए। ताकि हादसे ना होने पाए। इसके लिए पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को मोहल्ले में आकर सर्वे करना चाहिए।

-राजपाल प्रजापति।

शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन तो बिछाई गई है, लेकिन अभी भी अधिकांश घरों में यह सप्लाई पूरी तरह से नहीं पहुंच पा रही है। जिस कारण लोगों को हैंडपंप के सहारे रहना पड़ रहा है।

-अशोक।

बिजली के खंभे भी जर्जर हालत में हो रहे हैं। इस समस्या की ओर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है।

-नागेंद्र पाल सिंह।

सुझाव::::

1.जलभराव की स्थिति को रोकने के लिए ठोस प्लानिंग बनानी चाहिए। ताकि लोगों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।

2.देहात फीडर से अलग कर इस कालोनी की बिजली सप्लाई को शहरी क्षेत्र से जोड़ा जाए।

3.सीवर के ओवरफ्लो होने की वजह को ढूढ़कर उसका निस्तारण करना चाहिए।

4.जिन-जिन स्थानों पर सड़क धंस चुकी हैं, वहां पर टीम को भेजकर सर्वे कर उसे ठीक करने का काम होना चाहिए।

5.जल निकासी का बेहतर प्रबंध होना चाहिए। साथ ही साफ-सफाई के लिए मोहल्ले में नियमित कर्मचारी जाने चाहिए।

शिकायत::::

1.पुराने नाले को खोलना चाहिए। ताकि जलभराव जैसी स्थिति ना हो।

2.जर्जर सड़कों की हालत को ठीक करना चाहिए।

3.सीवर ओवरफ्लो की समस्या से मोहल्लेवासियों को निजात चाहिए।

4.बिजली के जर्जर तारों को हटाकर नई लाइन बिछानी चाहिए।

5.साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाना चाहिए।

बोले जनप्रतिनिधि---

वार्ड में किसी प्रकार का जलभराव नहीं होता। साफ-सफाई के लिए भी नियमित कर्मचारी आते हैं। कुछ समय पहले ही सड़कों को ठीक कराया गया था। अब कहीं शिकायत है तो इसे भी दूर करने का काम किया जाएगा।

-त्रिभुवन नारायण सिंह, स्थानीय सभासद।

-----------------------------

दयाल बाग के लोगों की समस्या के बारे में जानकारी नहीं है। यदि मोहल्ले में बरसात के दिनों में जलभराव होता है तो यह गंभीर मामला है। सफाई निरीक्षक को निर्देश देकर स्थिति के बारे में जानकारी कराई जाएगी। जिसके बाद समस्या को दूर करने का प्रयास होगा। इसके अलावा मोहल्ले में जो भी समस्या होंगी, उन्हें भी अधिकारियों के साथ बैठक कर दूर करने का काम किया जाएगा।

-दीप्ति मित्तल, पालिकाध्यक्षा, नगर पालिका परिषद बुलंदशहर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें